1) विधि 1
तार के हैंगर को सीधा करें, उसका एक सिरा मोड़कर उससे हुक जैसा बनाएँ| अब इस हुक की मदद से नाली को अवरुद्ध करने वाली रुकावट को निकाल दें जिससे यह साफ़ हो जाए और इसके प्रवाह में कोई रुकावट नहीं रहे|
अगर आपके बाथरूम से नाली जैसी बदबू आ रही है तो हो सकता है कि उसमें नाली की गैस प्रवेश कर रही हो| ऐसा होना न केवल आपके परिवार के लिए अस्वास्थ्यकर होता है, बल्कि इससे मेहमानों के घर आने पर आपको शर्मिन्दगी भी उठानी पड़ सकती है| इसके अलावा, इस दुर्गन्ध से कोई विस्फोट भी हो सकता है| इनमें से कोई भी प्रक्रिया अपनाएँ, जिससे यह सुनिश्चित हो कि आपको इस दुर्गन्ध से किसी तरह का कोई खतरा न रहे|
अपडेट किया गया
तार के हैंगर को सीधा करें, उसका एक सिरा मोड़कर उससे हुक जैसा बनाएँ| अब इस हुक की मदद से नाली को अवरुद्ध करने वाली रुकावट को निकाल दें जिससे यह साफ़ हो जाए और इसके प्रवाह में कोई रुकावट नहीं रहे|
लगभग 2 लीटर पानी उबालें| इसमें 1 चम्मच लिक्विड डिटर्जेन्ट डालें और हिलाएँ| इस उबलते हुए पानी को नाली में बहा दें जिससे नाली की दीवारों पर जमा कीचड़ और चिपचिपाहट घुलकर निकल जाए| इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएँ जिससे नाली के पाइप का प्रवाह ज़्यादा मुक्त हो जाए|
एक कप बेकिंग सोडा लें और उसे नाली में डाल दें| इसके बाद एक और कप में विनेगर लेकर उसे भी उड़ेल दें. इस मिश्रण को 15 मिनट तक छोड़ दें| फिर आखिर में एक बाल्टी उबलता हुआ पानी डालकर बहा दें|
मूल रूप से प्रकाशित