फफूंदी के कारण कपड़ों से अजीब सी गंध आने लगती है। इसके साथ ही कपड़ों के ख़राब होने का भी डर रहता है। लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि फफूंदी को कपड़ों से कैसे दूर रख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इससे निपटने के कुछ आसान टिप्स।
- Home
- कपड़ों की देखभाल
- कपड़ों से फफूंदी को रखना है दूर? अपनाएं ये नुस्ख़े ज़रूर!
कपड़ों से फफूंदी को रखना है दूर? अपनाएं ये नुस्ख़े ज़रूर!
क्या आप नहीं जानते कि कपड़ों से कैसे रखें फफूंदी को दूर? तो चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिससे दूर होगी फफूंदी।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) विनेगर का इस्तेमाल करें
फफूंदी को कपड़ों से दूर रखने के लिए बाल्टी भर गुनगुने पानी में १ कप विनेगर मिलाकर घोल तैयार करें। फिर कपड़ों को २० मिनट के लिए उसमें भिगोकर रखें। आख़िर में कपड़ों को साधरण तरीक़े से धोएं। ऐसा करने से कपड़ों से फफूंदी और इसकी गंध दूर रहेगी।
२) विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
कपड़ों से फफूंदी को दूर रखने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में आधा कप बेकिंग सोडा और १ कप विनेगर मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर तैयार मिश्रण को आधी बाल्टी गुनगुने पानी में मिलाकर इसमें कपड़ों को २० मिनट के लिए भिगोकर रखें। आख़िर में इसे साधारण तरीक़े से धोएं। इससे आसानी से कपड़ों से फफूंदी दूर रहेगी।
३) नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करें
नींबू के रस का इस्तेमाल करके आप आसानी से कपड़ों से फफूंदी को दूर रख सकते हैं। बाउल में २ नींबू के रस को निचोड़ें और फिर इसमें १ कप नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब आधी बाल्टी गुनगुने पानी में मिश्रण मिलाकर कपड़ों को २० मिनट के लिए भिगोकर रखें। आख़िर में कपड़ों को माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके साधारण तरीक़े से धोएं। इससे कपड़ों से फफूंदी दूर रहेगी।
तो इन आसान तरीक़ो को अपनाएं और फफूंदी को कपड़ों से दूर रखें।
मूल रूप से प्रकाशित