बच्चों के स्कूल बैग अलग-अलग मटीरियल से बने होते हैं। इसलिए उनसे कीचड़ के दाग़ साफ़ करने से पहले उनपर लगे केयर लेबल को पढ़ें। तो चलिए, जानते हैं बैग को साफ़ करने के आसान स्टेप्स।
बैग को वॉशिंग मशीन में धोएं
स्टेप १: चीज़ों को बैग से बाहर निकालें
नायलॉन और कैनवास के बैग पर लगे कीचड़ के दाग़ आप आसानी से वॉशिंग मशीन में धोकर साफ़ कर सकते हैं। बैग को मशीन में डालने से पहले इसके अंदर की सभी चीज़ों को बाहर निकालें।
विज्ञापन
स्टेप २: बैग से ज़िद्दी दाग़ साफ़ करें
बैग पर लगे ज़िद्दी कीचड़ के दाग़ साफ़ करने के लिए उसपर लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं, फिर पुराने ब्रश से दाग़ों को रगड़ें और इसे १५ मिनट ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप ३: बैग को उल्टा करें
अब बैग को उल्टा करें और लॉन्ड्री बैग या तकिए के कवर में भरकर मशीन में डालें। इससे मशीन के ड्रम में बैग की चैन और स्ट्रैप नहीं फसेंगें।
स्टेप ४: डिटर्जेंट मिलाएं
अब मशीन में ३ बड़े चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालें।
स्टेप ५: साधारण सायकल चलाएं
अब मशीन को साधारण सायकल पर चलाएं और बैग धोएं।
स्टेप ६: बैग को सुखाएं
आख़िर में बैग की चैन को खोलें और उसे उल्टा टांगकर सुखाएं।
बैग को हाथ से धोएं
स्टेप १: चीज़ों को बैग से बाहर निकालें
सबसे पहले, बैग के अंदर की सारी चीज़ों को बाहर निकालें।
स्टेप २: बैग से ज़िद्दी दाग़ साफ़ करें
बैग पर लगे ज़िद्दी कीचड़ के दाग़ साफ़ करने के लिए उसपर लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं, फिर पुराने टूथब्रश से दाग़ों को रगड़ें, और इसे १५ मिनट ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप ३: बैग को भिगोएं
अब आधे बाल्टी गुनगुने पानी में २ बड़े चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल में बैग को पूरी तरह से डुबोएं। अगर आपके बैग की साइज बड़ी है, तो ज़्यादा पानी लें।
स्टेप ४: बैग को रगड़ें
अब ब्रश की मदद से बैग को हल्के से रगड़ें। इससे सारे कीचड़ के दाग़ साफ़ हो जाएंगे।
स्टेप ५: धोएं और सुखाएं
अब बैग को ठंडे पानी से धोएं और उसे उल्टा टांगकर सुखाएं।
इस तरह आपके बच्चे की स्कूल बैग से कीचड़ के दाग़ आसानी से छूट जाएंगे!
मूल रूप से प्रकाशित