अगर सही समय के अंतराल पर डायपर बैग को साफ़ न किया जाए तो ये न सिर्फ़ गंदे हो जाते हैं बल्कि इसमें से बदबू भी आने लगती है। नतीजतन इनमें कीटाणु पनपने की संभावना भी बढ़ जाती है। जो शिशु के स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है। ऐसे में अपने शिशु के डायपर बैग को साफ़, गंधमुक्त और सुरक्षित रखने के लिए इन तरीक़ों को अपनाएं।
१) नींबू का रस
डायपर बैग से गंध दूर करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बैग को हाथ से धो रहे हैं तो बाल्टी भर गुनगुने पानी में २ छोटा चम्मच डिटर्जेंट और आधा कप नींबू का रस डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब तैयार घोल में डायपर बैग को १० से १५ मिनट के लिए भिगोकर रखें। अब इसे घोल से बाहर निकालें और इस पर लगे दाग़ साफ़ कर इसे साधारण तरीक़े से धोएं और सुखाएं। अगर आप बैग को हाथ से धो रहे हैं तो सर्फ़ एक्सेल ईज़ी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है। इस्तेमाल से पहले प्रॉडक्ट को कपड़े के छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें और पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
अगर आप बैग को वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं तो रिंस सायकल के दौरान मशीन में नींबू का रस डालें। नींबू बैग से सारी गंध दूर कर इसे ख़ुशबू से महकाएगा। अब रिंस सायकल ख़त्म होते ही बैग को मशीन से बाहर निकालें और धूप में सुखाएं।
२) बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी डायपर बैग से गंध को दूर कर सकता है। ऐसे में बैग को धोने से पहले इसमें रखे सारे सामान को बाहर निकालें। फिर बैग की अंदरूनी और बाहरी सतह पर बेकिंग सोडा छिड़ककर इसे १ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब बैग को सामान्य तरीक़े से डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके धोएं और सुखाएं। तो इस तरह बेकिंग सोडा के इस आसान तरीक़े से आप डायपर बैग से गंध को दूर कर सकते हैं।
३) व्हाइट विनेगर
डायपर बैग से गंध दूर करने के लिए व्हाइट विनेगर भी कारगर साबित हो सकता है। ऐसे में गंध दूर करने के लिए बाल्टी भर गुनगुने पानी में आधा कप व्हाइट विनेगर और ३ छोटा चम्मच डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें। अब बैग को तैयार घोल में आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें। आख़िर में बैग को सामान्य तरीक़े से धोएं और सुखाएं। इस उपाय का इस्तेमाल कर आप बैग से गंध को दूर कर सकते हैं।
तो अब इन आसान तरीक़ों को अपनाकर आप अपने शिशु के डायपर बैग से गंध हटा सकते हैं।
विज्ञापन
मूल रूप से प्रकाशित