बच्चे अपनी टोपी बहुत जल्दी गंदी कर देते हैं, जिसकी वजह से उसकी सफ़ाई करने में काफ़ी परेशानी होती है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो अब परेशान होने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है। ज़्यादातर लोग इसकी सफ़ाई करने के लिए इसे दूसरे कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में धुलने के लिए डाल देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ध्यान रहे, आगे से ऐसी ग़लती बिल्कुल मत करें। ऐसा करने से आपकी टोपी ख़राब हो सकती है। इसलिए हम ख़ास आपके लिए लेकर आए हैं टोपी को हांथ से धोने के घरेलू टिप्स।
टोपी धुलने के लिए ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें; इससे टोपी का रंग फीका पड़ सकता है।
स्टेप १: केयर लेबल पढ़ें
किसी भी टोपी को धोने से पहले उसपर लगे केयर लेबल को पढ़ें।
स्टेप २: पानी में भिगोएं
अपनी टोपी के कपड़े के मटेरियल के अनुसार बाल्टी में ठंडा या गुनगुना पानी लें। ऊनी और कॉटन से बनी टोपी को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी से धुलने से इसके सिकुड़ने का डर रहता है। पॉलिएस्टर के कपड़े से बनी टोपी को धोने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें।
स्टेप ३: माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
अब पानी में १ बड़ा चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप ४: टोपी को भिगोएं
अब जो घोल तैयार हुआ है, उसमें टोपी को २० मिनट तक भिगोकर रखें। अगर टोपी पर किसी तरह का दाग़ है तो उसे कुछ घंटों के लिए भिगोकर रखें। इसके अलावा अगर आप अपनी टोपी को ख़ुशबूदार बनाना चाहते हैं तो आप सुगंधित डिटर्जंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट के स्थान पर आप सुगंधित तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
स्टेप ५: टूथब्रश से रगड़ें
अब टूथब्रश लेकर धब्बों वाली जगहों को हल्के से रगड़ें। लेकिन ध्यान रहे, सिलाई के पैटर्नवाली जगहों पर सावधानी बरतें, ज़्यादा तेज़ी से न रगड़ें।
स्टेप ६: ठंडे और बहते पानी में धोएं
जब सारे दाग़ और मैल छूट जाएं, तो टोपी को ठंडे और बहते पानी में अच्छी तरह धोएं।
स्टेप ७: अतिरिक्त पानी को निकालें
अपनी टोपी को तौलिये में लपेटें और हल्के हाथ से दबाएं; इससे टोपी का अतिरिक्त पानी निकल जाएगा।
स्टेप ८ : हवा में सुखाएं
अब टोपी को हवा में सूखने के लिए रखें। ध्यान रहे, इसे ज़्यादा तेज़ धूप में बिल्कुल न सुखाएं, नहीं तो इसका रंग उड़ सकता है। इसके अलावा आप टोपी को फ़र्श पर रखकर भी सुखा सकते हैं।
इस तरह आपके बच्चे की टोपी दोबारा हो जाएगी नई जैसी।