बच्चों की बर्थडे पार्टी घर में रखनी है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि बच्चे पार्टी भी एंजॉय कर सकें और आपके घर में रखे फ़र्नीचर और सजावटी चीज़ें भी सुरक्षित रहें।
पार्टी से पहले ध्यान रखें
- सबसे पहले तो कांच की या गिरकर टूटने वाली चीज़ों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- जिस कमरे में पार्टी अरेंज कर रहे हैं, वहां कम से कम सामान हो, ये सुनिश्चित करें।
- फ़र्नीचर को ख़राब होने से बचाने के लिए उस पर नॉन गम प्लास्टिक चढ़ाएं ताकि सोफ़ा, टेबल आदि दाग़ से साफ़ बच जाए।
- बर्तन धोने में आपकी एनर्जी और समय बर्बाद न हो, इसलिए बच्चों को परोसने के लिए डिस्पोज़ेबल प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल करें।
- गीली या बिखरकर गंदगी फ़ैलाने वाली खाने की चीज़ों को मेनू में शामिल न करें, जैसे ग्रेवी, सूप या फिंगर फ़ूड, चिप्स आदि।
- किचन रोल हमेशा आसपास तैयार रखें ताकि खाने की कोई चीज़ गिरते ही उसे तुरंत साफ़ किया जा सके।
तो इस तरह आपका घर पार्टी के लिए पूरी तरह तैयार है!
मूल रूप से प्रकाशित