संगमरमर के फ़र्श बेहद ख़ूबसूरत नज़र आते हैं। लेकिन इनपर गिरे सब्ज़ी के दाग़ इन्हें भद्दा बना देते हैं। ऐसे में दाग़ से निजात पाने के लिए इन घरेलू टिप्स का उपयोग करें।
- Home
- फर्श और सरफेस सफाई
- बच्चे ने संगमरमर के फ़र्श पर गिरा दी है सब्ज़ी? ऐसे छुड़ाएं दाग़ ज़िद्दी!
बच्चे ने संगमरमर के फ़र्श पर गिरा दी है सब्ज़ी? ऐसे छुड़ाएं दाग़ ज़िद्दी!
क्या खाना खाते वक़्त आपके बच्चे से संगमरमर के फ़र्श पर सब्ज़ी के गिर जाने से घबरा गए आप? हमारे पास है फ़र्श से दाग़ हटाने की ख़ास जानकारी, जिससे सफ़ाई नहीं लगेगी आपको भारी!
अपडेट किया गया
साझा करें
स्टेप १: टिशू पेपर से साफ़ करें
सबसे पहले, कुछ टिशू पेपर लें और संगमरमर के फ़र्श पर जहां भी सब्ज़ी गिरी हो उसे साफ़ करें।
स्टेप २: पानी छिड़कें
दाग़ वाली जगह को गीला रखने के लिए अब वहां पानी छिड़कें, फिर साफ़ करें। अगर दाग़ सूख चुका है तो इसे साफ़ करने में अधिक समय लग सकता है।
स्टेप ३: मिश्रण बनाएं
बाउल में १ कप गुनगुना पानी लें और इसमें आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
स्टेप ४: मिश्रण लगाएं
तैयार मिश्रण को दाग़ वाली जगह पर छोटे चम्मच की मदद से अच्छी तरह लगाएं।
स्टेप ५: क्लिंग फ़्लिम से ढकें
अब इसे क्लिंग फ़्लिम से ढकें और टेप लगाकर चारों तरफ़ से चिपका दें। इसे २४ घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप ६: दोबारा घोल बनाएं
अगले दिन बाउल में २ कप गुनगुना पानी लें, इसमें २ छोटे चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड डालें। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर घोल बनाएं।
स्टेप ७: क्लिंग फ़्लिम को हटाएं
अब दाग़ से क्लिंग फ़्लिम को हटाएं, फिर दाग़ पर तैयार घोल डालें। अब नर्म ब्रश या किसी कपड़े से दाग़ रगड़ें। इससे दाग़ फ़र्श से निकल जाएगा।
स्टेप ८: सादे पानी से धोएं
अब सादे पानी से फ़र्श धोएं।
तो इस तरह आपके संगमरमर के फ़र्श से दाग़ हो जाएगा बिल्कुल साफ़!
मूल रूप से प्रकाशित