कभी बच्चे अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए इंक पेन से फ़र्श को रंगने लगते हैं तो कभी बड़ों के हाथ से छूटकर गिरी स्याही की बोतल सफ़ेद संगमरमर को रंगीन बना देती है। अगर आप भी हुए हैं इसके शिकार तो ऐसे करें इसका उपचार।
- Home
- फर्श और सरफेस सफाई
- संगमरमर के फ़र्श पर गिर गई स्याही? करें सफ़ाई पाएं वाहवाही!
संगमरमर के फ़र्श पर गिर गई स्याही? करें सफ़ाई पाएं वाहवाही!
सफ़ेद संगमरमर से स्याही के धब्बे निकालना उतना भी मुश्किल नहीं, जितना कि आप सोच रहे हैं। कुछ आसान से स्टेप्स चुटकियों में इस मुश्किल को आसान बना सकते हैं।
अपडेट किया गया
साझा करें
स्टेप १:
सबसे पहले संगमरमर की फ़र्श को सूखे कपड़े या स्पंज से साफ़ करें।
स्टेप २:
अब १ कप गेहूं के आटे में १ बड़ा चम्मच लिक्विड क्लीनिंग एजेंट मिलाकर पेस्ट बनाएं। तैयार पेस्ट को धब्बे पर फैलाकर लगाएं।
स्टेप ३:
अब इसे क्लिंग रैप से ढंकें। उसमें कुछ छेद करें और रातभर सूखने के लिए यूं ही छोड़ दें।
स्टेप ४:
सुबह क्लिंग रैप को हटाकर फ़र्श को साबुन के पानी से धोएं।
स्टेप ५:
अब दोबारा इसे साफ़ पानी से पोंछें फिर सूखने दें।
क्यों है ना बेहद आसान मगर दमदार स्टेप्स!
मूल रूप से प्रकाशित