दो मिनट के इस उपाय से आपके कॉफ़ी मेकर से खारे पानी के ज़िद्दी दाग़ गायब हो जाएंगे!
हम सभी को कॉफ़ी पसंद हैं। दिन में कम से कम दो बार तो चाहिए। पर खारे पानी की वजह से कॉफ़ी पॉट के पेंदे में गंदगी जम जाती है और इसका भूरा या काला दाग़ बहुत भद्दा दिखता है। इस पर डिटर्जेंट का कोई असर नहीं होता है। नीचे दिए गए ४ आसान स्टेप्स को अपनाएं और दाग़ों से छुटकारा पाएं ।
स्टेप १:
कॉफ़ी मेकर के पॉट को पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि कॉफ़ी की गंध न बचे।
स्टेप २:
पॉट में थोड़ी बर्फ़ और नमक डालें और ३० सेकेंड तक उसे अच्छे से घुमाएं। इससे पॉट की ज़िद्दी चिकनाई निकल जाएगी।
स्टेप ३:
पॉट खाली करें और इसमें थोड़ा विनेगर डाल दें। अब अंदर से रगड़कर दाग़ को साफ़ करें।
स्टेप ४:
पॉट खाली करें। इसमें पानी डालें और १ मिनट तक ब्रुइंग साइकिल पर रख दें। विनेगर जितना भी पॉट में बचा होगा उबलते पानी के साथ धुल जाएगा।
और ऐसे आपके कॉफ़ी मेकर के दाग़ गायब हो जाएंगे। तो अब एक कप गर्मागर्म कैपुचिनो हो जाए?