पानी का शुद्धिकरण यंत्र पानी स्वच्छ और शुद्ध करता है। पर कभी-कभी कुछ कारणों की वजह से इनमें तकनीकी ख़राबी हो सकती है। तो चलिए जानते है क्यों पानी का शुद्धिकरण यंत्र ख़राब होता है और आपको उसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए।
- Home
- घर के अंदर
- क्या आपका वॉटर प्यूरीफ़ायर कह रहा है, मुझमें है ख़राबी ज़रा देखें यहां भी!
क्या आपका वॉटर प्यूरीफ़ायर कह रहा है, मुझमें है ख़राबी ज़रा देखें यहां भी!
क्या आपके वॉटर प्यूरीफ़ायर में है तकनीकी ख़राबी? तो चलिए जानते हैं इसे ठीक करने के आसान सुझाव।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) लीकेज
वॉटर प्यूरीफ़ायर के पार्ट को ठीक से न इंस्टॉल करने पर फ़िल्टर या फिर प्यूरीफ़ायर से पानी लीक होता है। अगर आपके वॉटर प्यूरीफ़ायर से पानी लीक हो रहा है, तो सबसे पहले प्यूरीफ़ायर के सारे पार्ट ठीक से इंस्टॉल किए हैं, यह जांच ले। किसी पार्ट को ठीक से इंस्टॉल नही किया है, तो ठीक से इंस्टॉल करें, इससे लीकेज बंद होगा। अगर फिर भी लीकेज हो रहा है, तो इसे ठीक करने के लिए किसी टेक्नीशियन की मदद लें।
२) बदबू
नए वॉटर प्यूरीफ़ायर को इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले टैंक से पानी को बहा दें। ऐसा न करने पर पानी से बदबू आती है। साथ ही कभी-कभी प्यूरीफ़ायर के फ़िल्टर या फिर मेम्ब्रेन में गंदगी जम जाती है और पानी से बदबू आती है। पानी से बदबू को दूर करने के लिए टेक्नीशियन की मदद से फ़िल्टर या फिर मेम्ब्रेन को बदलें।
३) स्वाद
वॉटर प्यूरीफ़ायर के फ़िल्टर को सही समय पर न बदलने पर पानी का स्वाद बिगड़ सकता है। पानी के स्वाद को बरक़रार रखने के लिए फ़िल्टर को सही समय पर बदलें।
४) रिसना
अगर वॉटर प्यूरीफ़ायर से लगातार पानी रिस रहा है, तो वॉल्व ठीक से बंद की है इसकी जांच करें। अगर वॉल्व में कोई ख़राबी है, तो टेक्नीशियन की मदद से वॉल्व को बदलें।
६) कम बहाव
वॉटर प्यूरीफ़ायर के फ़िल्टर में गंदगी जम जाने से पानी का बहाव कम होता जाता है। ऐसे समय पर टेक्नीशियन की मदद से फ़िल्टर को बदलें। साथ ही कभी-कभी पानी में टीडीएस की मात्रा बढ़ने से भी पानी का बहाव कम होता है। ऐसा ज़्यादातर बारिश के मौसम में होता है। पर चिंता की कोई बात नहीं, टीडीएस की मात्रा कम होते ही पानी का बहाव फिर बढ़ने लगेगा।
मूल रूप से प्रकाशित