किचन ड्रावर में रखे तरह-तरह के मसालों के चलते इसे ख़ुशबूदार बनाना थोड़ा मुश्किल है, मगर नामुकिन नहीं। तो आख़िर कैसे महकाएं अपने किचन ड्रावर को ख़ुशबू से? चलिए जानते हैं।
- Home
- रसोई की सफाई
- कैसे करें किचन ड्रावर की सफ़ाई और उसे बनाएं ख़ुशबूदार? जानें यहां!
कैसे करें किचन ड्रावर की सफ़ाई और उसे बनाएं ख़ुशबूदार? जानें यहां!
क्या आप अपने किचन ड्रावर को ख़ुशबू से महकाना चाहते हैं? तो आज ही इस आसान घरेलू उपाय को अपनाएं और किचन ड्रावर को ख़ुशबू से महकाएं।
अपडेट किया गया
साझा करें
किचन ड्रॉवर की सफ़ाई करना क्यों है ज़रूरी?
किचन ड्रॉवर में आप तरह-तरह के मसाले या फिर तेल रखते हैं। ऐसे में कभी-कभी ड्रॉवर में मसाले, तेल गिर जाते हैं। इसे समय पर साफ़ न किया जाए तो ड्रावर से अजीब सी गंध आने लगती है। ये गंध कीटाणुओं को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। इसलिए किचन ड्रॉवर की सफ़ाई करनी ज़रूरी है।
निम्न सामग्री अपने साथ रखें:
ए) वैक्यूम क्लीनर
बी) कपड़ा
सी) बाउल
डी) गुनगुना पानी
ई) डिशवॉश जेल
एफ) पुराने टूथब्रश
जी) किचन क्लीनर
एच) सुगंधित तेल
किचन ड्रॉवर की सफ़ाई के लिए ये स्टेप्स अपनाएं
स्टेप १: ड्रावर खाली करें
सबसे पहले ड्रावर को खोलें और उसमें रखे सभी सामान, जैसे तेल-मसालों के डिब्बों, बोतलों आदि को बाहर निकालें।
स्टेप २: धूल साफ़ करें
अब वैक्यूम क्लीनर या सूखे कपड़े की मदद से ड्रावर में जमी धूल, गिरे हुए मसाले, तेल आदि को अच्छी तरह साफ़ करें।
स्टेप ३: घोल बनाएं
अब बाउल में १ कप गुनगुना पानी लें। उसमें आधा चम्मच डिशवॉश जेल डालकर अच्छी तरह मिलाकर घोल बनाएं।
स्टेप ४: कपड़े से पोंछें
तैयार घोल में सूखा कपड़ा डुबोएं। इसे हल्के हाथ से निचोड़ें ताकि वो ज़्यादा गीला न रहे। अब ड्रावर को चारों तरफ़ से अच्छी तरह पोंछें।
स्टेप ५: कोनों को साफ़ करें
ड्रावर के कोनों को साफ़ करने के लिए पुराने टूथब्रश को बनाए गए घोल में डुबोएं और कोनों की सफ़ाई करें। किचन ड्रॉवर की सफ़ाई करने के लिए आप किचन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे सिफ किचन क्लीनर। इस्तेमाल से पहले पैक पर लिखे हुए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
स्टेप ६: सुगंधित घोल बनाएं
अब बाउलभर गुनगुने पानी में १ छोटा चम्मच अपना पसंदीदा सुगंधित तेल मिलाएं। इसमें साफ़ व सूखा कपड़ा डुबोएं और कपड़े को हल्के से निचोड़ें। अब इससे ड्रावर को अच्छी तरह पोंछें। इससे ड्रावर भीनी ख़ुशबू से महकने लगेगा।
स्टेप ७: सूखे कपड़े से पोंछें
अब सूखे कपड़े से ड्रावर को फिर से पोंछें ताकि पानी और नमी पूरी तरह से हट जाए।
स्टेप ८: सामान फिर से रखें
आख़िर में ड्रावर के सारे सामान को फिर से अंदर रखें।
तो इस तरह आप अपने किचन ड्रावर को साफ़ और सुगंधित रख सकते हैं। किचन ड्रावर को हमेशा ख़ुशबूदार रखने के लिए इन स्टेप्स को महीने में एक बार ज़रूर अपनाएं।
मूल रूप से प्रकाशित