अगर हाल ही में आपकी साड़ी पर किसी तरह का दाग़ लग गया है, तो उसे लेकर परेशान होने की बजाय इन उपायों से दाग़ को छुड़ाएं फिर चाहे आपकी साड़ी सिल्क की हो या कॉटन की या फिर किसी और प्रकार की इन कारगर नुस्ख़ों से आप दाग़ को दूर करने में ज़रूर क़ामयाब होंगे।
१) तेल के दाग़ को ऐसे छुड़ाएं
साड़ी से तेल के दाग़ को हटाने के लिए दाग़ पर टैलकम पाउडर या बेकिंग पाउडर छिड़कें। २-३ घंटे बाद इसे गीले कपड़े से पोंछें। फिर साड़ी को सामान्य तौर पर धोएं। अब आपकी पसंदीदा साड़ी पहनने के लिए बिल्कुल तैयार है।
२) हल्दी या खाने के दाग़ को यूं हटाएं
हल्दी के ज़िद्दी दाग़ से लड़ने के लिए टूथपेस्ट इस्तेमाल करें। साड़ी के जिस हिस्से में दाग़ है उसे गीला करके उसकी दूसरी तरफ़ सफ़ेद टूथपेस्ट लगाएं और १ दिन के लिए छोड़ दें। इसके बाद साड़ी को धोएं। अगर एक बार में दाग़ न जाए तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।
३) लिपस्टिक के दाग़ को मिनटों में मिटाएं
लिपस्टिक का दाग़ निकालने के लिए साड़ी की दूसरी तरफ़ माइल्ड सोप या शैम्पू लगाएं और टिशू पेपर को दाग़ पर तब तक रखकर दबाएं जब तक वो इसे पूरी तरह सोख न ले। इस प्रक्रिया को दोहराएं जब तक कि दाग़ पूरी तरह साफ़ न हो जाए। अब साड़ी को ठंडे पानी में धोएं।
तो अब आप बेझिझक, बिना डरे पार्टियों में अपनी पसंदीदा साड़ी पहन कर जा सकती हैं।
मूल रूप से प्रकाशित