आज भी कई लोग ऐसे हैं जो हाथ से कपड़े धोते हैं। इनमें से कुछ लोग हाथ से कपड़े धोते वक़्त पानी की बर्बादी भी ख़ूब करते हैं। दरअसल, कुछ लोगों को कपड़ा धोने की जानकारी नहीं होती इसलिए भी वे ऐसा करते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे ख़ास टिप्स जिनकी मदद से आप कम पानी में कपड़ों की बेहतरीन धुलाई कर सकते हैं।
हाथ से कपड़े धोने में ज़्यादा पानी होता है ख़र्च? इन तरक़ीबों से करें पानी की बचत!
क्या आप जानते हैं, हाथ से कपड़े धोते वक़्त काफ़ी पानी बर्बाद होता है। ख़ासकर तब जब कपड़े धोने का सही तरीक़ा मालूम न हो। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी तरक़ीबें जिनकी मदद से आप पानी की बचत कर सकते हैं।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) एकसाथ कपड़े धोएं
एक-एक कर बारी-बारी से कपड़ा धोने पर पानी ज़्यादा ख़र्च होता है। इसलिए पानी की बचत के लिए हमेशा कपड़ों को एकसाथ धोएं। सारे कपड़े एक बार धोने पर आप पानी के साथ समय की भी बचत कर सकते हैं।
२) नल बंद रखें
सबसे ज़्यादा पानी कपड़ों को धोते और खंगालते वक़्त ख़र्च होता है, क्योंकि इस दौरान ज़्यादातर लोग पानी का नल खुला रखते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से कपड़े धोते या खंगालते वक़्त नल को बंद रखें। इससे पानी बर्बाद नहीं होगा।
३) सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
साधारण डिटर्जेंट कपड़ों पर चिपक जाते हैं। जिन्हें कपड़ों से हटाने के लिए ज़्यादा पानी इस्तेमाल करना पड़ता है। तो कई बार ३ से ४ बार खंगालना भी पड़ता है। ऐसे में कई गुना पानी ख़र्च हो जाता है। इसलिए कपड़ों को धोते वक़्त सही डिटर्जेंट का चुनाव करना बेहद ज़रूरी है।
इसके लिए आप रिन डिटर्जेंट बार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आधे पानी में कपड़ों की धुलाई करता है और बाज़ार में आसानी से उपलब्ध भी है।
तो इस तरह आप कम पानी का इस्तेमाल कर कपड़ों को हाथ से अच्छी तरह धो सकते हैं।
मूल रूप से प्रकाशित