सड़कों पर दौड़ने की वजह से गाड़ी बहुत जल्दी धूल-मिट्टी के चलते गंदी दिखने लगती है। ऐसे में गाड़ी को धोने के लिए न जाने कितने लीटर पानी की बर्बादी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इन टिप्स की मदद से आप अपनी गाड़ी को चमकाने के साथ-साथ पानी की बचत भी कर सकते हैं। भला कैसे? चलिए जानते हैं।
- Home
- सस्टेनेबिलिटी
- गाड़ी धोने में अधिक पानी होता है ख़र्च? तो यूं धोएं गाड़ी और करें पानी की बचत!
गाड़ी धोने में अधिक पानी होता है ख़र्च? तो यूं धोएं गाड़ी और करें पानी की बचत!
क्या गाड़ी धोने के लिए आप भी अधिक पानी का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आज ही इन घरेलू टिप्स को अपनाएं और पानी की बचत करते हुए अपनी गाड़ी को चमकाएं।
अपडेट किया गया
साझा करें
१) रोज़ाना धूल झाड़ें
अक्सर देखा जाता है कि गाड़ी पर जमी धूल को लोग रोज़ाना साफ़ नहीं करते। नतीजतन धीरे-धीरे गाड़ी पर धूल की एक मोटी परत जम जाती है। आगे चलकर जिसकी सफ़ाई बहुत मुश्किल हो जाती है। ऐसे में रोज़ाना दफ़्तर या कहीं बाहर जाने से पहले गाड़ी पर जमी धूल को साफ़ करें। इसके लिए साफ़-सूखा कपड़ा लेकर धूल झाड़ें फिर एक दूसरे गीले कपड़े से गाड़ी को पोंछें। इससे गाड़ी साफ़ हो जाएगी और फिर जब कभी आप गाड़ी धोएंगे तो कम पानी में ही आपकी गाड़ी चमकने लगेगी।
२) गाड़ी को छांव में धोएं
जब आप गाड़ी को धूप में धोते हैं तो गाड़ी पर गिरने वाला पानी बहुत जल्द सूखने लगता है, जिससे गाड़ी धोने में इस्तेमाल होने वाले पानी की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए अपनी गाड़ी को धोने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां छांव हो। इससे कम पानी में आप अपनी गाड़ी को अच्छी तरह धो पाएंगे।
३) ओपन पाइप की बजाय बाल्टी से धोएं
अगर आप गाड़ी धोने के लिए ओपन पाइप का इस्तेमाल करते हैं तो यक़ीनन गाड़ी धोने में अधिक पानी ख़र्च होगा। आमतौर पर पाइप में १ मिनट में १० गैलन पानी बर्बाद होता है। इस हिसाब से अगर आप १० मिनट तक गाड़ी धोते हैं तो आप १०० गैलन पानी बर्बाद करते हैं। ऐसे में बाल्टीभर पानी में क्लीनिंग सल्यूशन मिलाएं और फिर मुलायम स्पंज या कपड़े की मदद से गाड़ी को रगड़ते हुए साफ़ करें। ऐसा करने से बाल्टीभर पानी में ही आपकी गाड़ी साफ़ हो जाएगी।
तो इस तरह आप कम पानी का इस्तेमाल कर अपनी गाड़ी को धोकर साफ़ रख सकते हैं।
मूल रूप से प्रकाशित